इस माह म्यामां के दौरे पर आएंगे ओबामा

इस माह म्यामां के दौरे पर आएंगे ओबामा

इस माह म्यामां के दौरे पर आएंगे ओबामा यांगून : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस माह म्यामां के दौरे पर आएंगे। इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश में लोकतंत्र को बढ़ावा देने की अपनी नीति के तहत उनका यह दौरा होगा।

राजधानी नेपिताव में पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि 18 और 19 नवंबर के दौरे के लिए सुरक्षा तैयारियां कर ली गई है लेकिन दौरे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि ओबामा विपक्ष की नेता आंग सान सू ची, राष्ट्रपति थेन सेन के साथ ही सरकारी अधिकारियों से भेंट करेंगे।

यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला म्यामां दौरा होगा। अमेरिकी अधिकारियों ने दौरे को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। ओबामा प्रशासन ने थेन सेन के अंतर्गत म्यामां में हालिया लोकतांत्रिक सुधारों का समर्थन किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 18:12

comments powered by Disqus