Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 22:00
न्यूयार्क : अमेरिकी पत्रिका टाइम ने इस साल की बड़ी खबरों में भारत में घोटालों, सचिन के 100वें शतक और विसकान्सिन गुरुद्वारा गोलीबारी जैसी घटनाओं को शुमार किया है।
टाइम पत्रिका ने भारत में भ्रष्टाचार के मामलों को 2012 के शीर्ष 10 अंतरराष्ट्रीय खबरों में शामिल किया है। वहीं अपराध की खबरों में उसने विकान्सिन गुरुद्वारा शूटिंग घटना को जगह दी है। इस घटना में सिख समुदाय के छह व्यक्ति मारे गए थे।
खेल की खबरों में पत्रिका ने शीर्ष 10 खबरों में क्रिकेट के सरताज कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक का जिक्र किया है। पत्रिका ने लिखा है कि क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज ने उपलब्धियों की अपनी अनंत सूची में और एक अतुल्य उपलब्धि जोड़ दी और 100 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
सचिन तेंदुलकर ने टाइम को पूर्व में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह संन्यास लेने की जल्दबाजी में नहीं हैं और वह खेल का मजा उठा रहे हैं और उन्हें लगता है कि वह और योगदान कर सकते हैं।
पत्रिका ने अन्य सुखिर्यों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने, सीआईए के निदेशक डेविड पैट्रियास से जुड़े विवाद आदि का जिक्र किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 22:00