इसाक तूफान से दस लोगों की मौत

इसाक तूफान से दस लोगों की मौत

पोर्ट ओ प्रिंस (हैती) : कैरीबियाई देश हैती और डोमेनिक गणराज्य में आए इसाक तूफान में दस लोगों की मौत की खबर है। कल आए तूफान से हैती में आठ और पड़ोसी देश डोमेनिक गणराज्य में दो लोगों की मौत हो गयी।

हैती की राजधानी और कुछ ग्रामीण इलाकों में तूफान की वजह से बाढ़ आ गई । कई जगह खंभे गिरे और 2001 में आए भीषण भूंकप में अपना घर गंवाने वाले लोगों के टेंटनुमा घर ध्वस्त हो गए।

हैती के एक जनसुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी समुद्री तट पर स्थित मैरीगोट शहर में एक घर के उपर पेड़ के गिरने से 51 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी जबकि थोमाजो गांव में दीवार गिरने से दस वर्षीय एक लड़की की मौत हो गयी।

वहीं डोमेनिक गणराज्य में दो लोगों की मौत हो गई । देश की पुलिस ने बताया कि नदियों में आई बाढ़ में दो व्यक्ति बह गए (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 10:14

comments powered by Disqus