Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 12:18
लंदन : इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले अमेरिकी नागरिक नाकुला बासले नाकुला को परिवीक्षा अवधि (प्रोबेशन पीरियड) का उल्लंघन करने के मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। नाकुला की फिल्म के कारण पूरे विश्व में और खासतौर पर मध्य पूर्व के देशों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। बीबीसी के अनुसार कैलीफोर्निया की अदालत ने परिवीक्षा अवधि के चार शर्तो के उल्लंघन का अपराध स्वीकार करने पर नाकुला को एक साल की सजा सुनाई। नाकुला को सजा इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने के लिए नहीं दी गई।
डिस्ट्रीक्ट जज क्रिस्टीना स्नाइडर ने कहा कि नाकुला को 12 महीने जेल में बिताने होंगे और इसके बाद चार साल तक निगरानी में रहना होगा। नाकुला को 2010 में धोखाधड़ी के मामले में 21 महीने जेल की सजा हुई थी। सजा का अधिकतम समय जेल में बिताने के बाद नाकुला को कुछ शर्तो के साथ रिहा किया गया था। उसपर बगैर परिवीक्षा अधिकारी की अनुमति के पांच साल तक इंटरनेट का प्रयोग करने का प्रतिबंध लगाया गया था।
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि नाकुला ने इस्लाम विरोधी फिल्म को इंटरनेट पर अपलोड किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 12:18