‘इस्लाम विरोधी फिल्म की सजा है तूफान सैंडी’

‘इस्लाम विरोधी फिल्म की सजा है तूफान सैंडी’

‘इस्लाम विरोधी फिल्म की सजा है तूफान सैंडी’ काहिरा : अमेरिका विरोधी कुछ मुस्लिम मौलवियों का मानना है कि अमेरिका के पूर्वी तट पर तबाही मचाने वाला तूफान सैंडी एक दैवीय सजा है और यह सजा एक फिल्म में कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने पर अमेरिका को मिली है।

वहीं, कुछ मुस्लिम मौलवियों ने इस मान्यता को खारिज किया है। उनका कहना है कि दूसरे के कष्टों का मजाक उड़ाना ठीक बात नहीं है।

मिश्र में कट्टरपंथी मौलवी ने तूफान को पैगम्बर का बदला करार दिया है।

ज्ञात हो कि एक फिल्म में पैगम्बर मोहम्मद का कथित रूप से अपमान करने पर दुनिया भर के मुस्लिम देशों में इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए।

मिस्र के कटटरपंथी मौलवी वागदी घानिम ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर कहा, ‘अमेरिका में आए इस तूफान को लेकर कुछ लेकर अचंभित हैं। मेरी राय है कि तूफान के जरिए पैगम्बर ने अपने अपमान का बदला लिया है।’

घानिम के इस राय का कुछ लोगों ने समर्थन किया जबकि अन्य लोगों ने इसकी निंदा की। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 17:11

comments powered by Disqus