Last Updated: Monday, September 17, 2012, 23:20

इस्लामाबाद/कराची: पाकिस्तान में इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब और अन्य वेबसाइट पर इस फिल्म तक पहुंच बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अमेरिकी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ कथित गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक व्यक्ति की कल कराची में हुए प्रदर्शनों के दौरान हो गयी थी। प्रदर्शन के दौरान तकरीबन एक हजार लोगों ने प्रेस क्लब और एक पुलिस थाने को फूंक दिया।
पेशावर में हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म का विरोध किया।
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने अमेरिकी झंडे जलाए और टायरों को सड़कों पर जला कर यातायात बाधित किया।
जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा इस्लामी जमियत तलबा भी इस प्रदर्शन में शामिल हुई। अमेरिका विरोधी नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने इस अमेरिकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
इस्लाम विरोधी अमेरिकी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला शुक्रवार को शुरू हुआ था। आज यह समूचे उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में फैल गया।
रविवार को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण दर्जनों पुलिसकर्मियों सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 23:20