इस्लामाबाद में बंदूकधारी ने की हवाई गोलीबारी, आतंकवादी कार्रवाई का मामला दर्ज

इस्लामाबाद में बंदूकधारी ने की हवाई गोलीबारी, आतंकवादी कार्रवाई का मामला दर्ज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संसद के पास कई घंटे तक हवा में गोलीबारी कर अफरा तफरी मचाने वाले ओैर उसके बाद गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति पर आतंकी कृत्य अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। सिकंदर हयात पर आतंकवाद विरोधी कानून की धारा 7 के तहत और पाकिस्तानी दंड संहिता के तहत आतंकी कृत्य अंजाम देने और हत्या की कोशिश के मामले समेत कई मामले दर्ज किए गए।

सिकंदर ने संसद के पास जिन्ना एवेन्यू में अपनी काली रंग की टोयोटा कोरोला कार खड़ी करने के बाद दो देसी स्वचालित हथियारों से थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर हवा में गोलीबारी की। सिकंदर ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अपनी पत्नी और दो बच्चों को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया। प्राथमिकी में सिंकदर की पत्नी का नाम भी दर्ज किया गया है। पुलिस की गोलीबारी में सिकंदर घायल हो गया और पुलिस ने उसे जिंदा गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब प्रांत के हाफिजाबाद इलाके के निवासी सिकंदर ने गिरफ्तार किए जाने से पहले कई मांगें कीं जिनमें शरीयत या इस्लामी कानून लागू करने और सरकार को हटाने की मांग शामिल थीं। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सिंकदर का इलाज किया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बतायी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 18:26

comments powered by Disqus