Last Updated: Friday, May 11, 2012, 12:45
वाशिंगटन : अमेरिका में एक विवादित सैन्य पाठ्यक्रम पर होहल्ला मचने के बाद पेंटागन ने उस पर रोक लगा दी है। पाठ्यक्रम में अधिकारियों को इस्लाम के खिलाफ ‘संपूर्ण युद्ध’ के लिए तैयारी करने और इसके लिए ‘हिरोशिमा जैसी युद्धनीति’ का इस्तेमाल करना सीखाया जाता था। अप्रैल के आखिरी में एक छात्र ने पाठ्यक्रम के सामग्री पर आपत्ति जताई, जिसके बाद पेंटागन ने इस पर रोक लगा दी।
ज्वायंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंपसी ने इसे अमेरिकी मूल्यों के विपरीत करार दिया। जनरल डेंपसी ने कहा कि यह पूरी तरह आपत्तिजनक था, हमारे मूल्यों के खिलाफ और शैक्षणिक रूप से दुरूस्त नहीं था। यह आपत्तिजनक और शैक्षणिक तौर पर गैर जिम्मेदाराना था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
हालांकि पाठ्यक्रम के लिए जिम्मेदार ले. कर्नल मैथ्यू ए. डूली अब भी वर्जिनिया के नॉरफॉक के ज्वायंट फोर्सेंज स्टाफ कॉलेज में कार्यरत हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 00:31