Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 12:32

संयुक्त राष्ट्र : अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी एजेंसी आईएईए ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान और उत्तरी कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए दोनों देशों से प्रासंगिक अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं का पालन करने को कहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66 वें सत्र में अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के महानिदेशक युकिया अमानो ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि ईरान एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा है जिसके चलते वह यह नहीं कह सकता कि ईरान में सभी परमाणु सामग्री शांतिपूर्ण गतिविधियों के लिए है।
उन्होंने कहा, मैं ईरान से सभी प्रासंगिक बाध्यताओं का पूरी तरह पालन करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध करता हूं ताकि उसके परमाणु कार्यक्रम की शांतिपूर्ण प्रकृति के बारे में अंतरराष्ट्रीय विश्वास कायम हो सके। सीरिया के बारे में अमानो ने कहा कि इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि वर्ष 2007 में दाइर अलजौर में जो इमारत ध्वस्त की गई थी वह वही परमाणु रिएक्टर थी जिसकी आईएईए को जानकारी दी जानी चाहिए थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 18:02