ईरान का अमेरिका से बातचीत से इनकार

ईरान का अमेरिका से बातचीत से इनकार

मास्को : ईरान ने ऐसी मीडिया रपटों का खंडन किया है, जिनमें उसकी अमेरिका के साथ गुप्त वार्ता होने की बातें कही जा रही हैं। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, ईरान ने कथित वार्ता को अमेरिकी राजनीतिज्ञों का प्रयास बताया। ईरान ने कहा कि इसके जरिये वे नवंबर में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में अधिक वोट पाना चाहते थे।

`प्रेस टीवी` ने ईरान के विदेश मंत्री के प्रवक्ता रहिम मेहमनप्रास्त के हवाले से बताया कि जब तक अमेरिका पुरानी नीतियों को अपनाए रखेगा, तब तक बातचीत की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए जब निष्पक्ष शर्ते रखी जाएगी, तभी हम इसका स्वागत करेंगे, लेकिन अभी तक हमें अमेरिका के व्यवहार में कोई मौलिक परिवर्तन नजर नहीं आया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 16:27

comments powered by Disqus