ईरान का तेल निर्यात घटेगा: आईईए - Zee News हिंदी

ईरान का तेल निर्यात घटेगा: आईईए

 

पेरिस : इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) का कहना है कि छह महीने में ईरान का तेल निर्यात लगभग आधा रह जाएगा। एजेंसी ने इसके साथ ही वैश्विक तेल मांग स्थिर रहने का अनुमान लगाया है।

 

एजेंसी ने कहा है कि उसे ईरानी तेल निर्यात इस साल मध्य तक घटकर 10 लाख बैरल प्रति दिन रह जाने का अनुमान है।

 

उल्लेखनीय है कि ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्य्रकम के कारण यूरोपीय संघ तथा अमेरिका ने उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।

 

सउदी अरब के तेल मंत्री अली अल नियामी ने कहा है कि अगर बाजार में किसी तरह की कमी होती है तो उनका देश तथा अन्य तेल निर्यातक भरपाई को तैयार हैं।

 

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की आपूर्ति में किसी तरह की कमी आती है तो सउदी अरब व अन्य देश भरपाई को तैयार हैं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 21:13

comments powered by Disqus