Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 17:22
यरूशलम : इस्राइल ने आज चेतावनी दी कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम न केवल उसके लिये बल्कि पूरे विश्व के लिये एक चुनौती है और कहा कि उसके साथ बातचीत कर रही छह विश्व शक्तियां तेहरान के परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर कठोर सीमा निर्धारित करे।
इस्राइल की रक्षा मंत्री एहूद बराक ने सीएनएन से कहा, हम ईरान के परमाणु सैन्य कार्यक्रम को केवल इस्राइल के लिये नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिये चुनौती के रूप में देखते हैं। बराक ने कहा कि वर्तमान प्रतिबंध और दबाव ईरान नेताओं को निष्कर्ष पर नहीं ले आ पायेंगे कि उन्हें अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करना होगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और यूरोपीय संघ ने ईरान के तेल और बैंकिंग क्षेत्र को निशाना बनाने के लिये उसके खिलाफ कई प्रतिबंध लगाये हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 22:52