Last Updated: Friday, September 28, 2012, 14:07

संयुक्त राष्ट्र : इजरायली प्रधानमंत्री द्वारा इस्लामिक गणतंत्र को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ खींचे जाने का आह्वान किए जाने के बाद ईरान ने किसी भी बाहरी हमले का ‘मुंहतोड़’ जवाब देने का संकल्प लिया है।
किसी भी प्रकार के परमाणु सैन्य कार्यक्रम से इनकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र में ईरान के उप राजदूत ने कहा कि उनका देश ‘अपनी रक्षा करने में सक्षम है और किसी भी बाहरी हमले का पूरी ताकत से जवाब देने का पूरा अधिकार रखता है।’
उप राजदूत इशगाह अल हबीब ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि इस्राइल एक ऐसा देश है जो आतंकवाद पर आधारित है और पूरी दुनिया में आतंकवाद का संस्थापक है।
अल हबीब ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के दिए गए भाषण में ईरान के खिलाफ ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाने का आरोप लगाया। नेतनयाहू ने अपने भाषण में कहा था कि ‘ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर स्पष्ट लक्ष्मण रेखा खींचे जाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 14:07