ईरान का सातवां राष्ट्रपति बनने के लिए रूहानी तैयार

ईरान का सातवां राष्ट्रपति बनने के लिए रूहानी तैयार

ईरान का सातवां राष्ट्रपति बनने के लिए रूहानी तैयारतेहरान : ईरान के कट्टर दुश्मन इजरायल के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणियां करने के एक दिन बाद हसन रूहानी ने ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा देश के सातवें राष्ट्रपति के रूप में अनुमोदन प्राप्त करने के लिए उनसे मुलाकात की।

जून में हुए चुनावों में रूहानी की आश्चर्यजनक जीत के बाद, 64 वर्षीय इस उदारवादी नेता ने शनिवार दोपहर अयातुल्लाह अली खमैनी की अध्यक्षता में हुए समारोह में ईरान का सर्वोच्च निर्वाचित पद ग्रहण करेंगे।

रूहानी महमूद अहमदीनेजाद के बाद ईरान के राष्ट्रपति बने हैं। अहमदीनेजाद का दो बार का कार्यकाल विवादास्पद रहा है। इस दौरान उन्होंने यहूदी देश इजरायल के खिलाफ बार-बार गुस्सा जाहिर किया और उनका विवादास्पद पुर्ननिर्वाचन चर्चा में रहा।

अहमदीनेजाद के आठ साल के कार्यकाल में तेहरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के कारण पश्चिमी ताकतों से अनबन और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण आर्थिक कठिनाइयां और कुप्रबंधन भी चर्चा में रहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 15:40

comments powered by Disqus