Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 12:37
तेहरान : ईरान ने पश्चिमी देशों द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को व्यर्थ करार दिया है और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईरान के वाणिज्य, उद्योग, खनन और कृषि क्षेत्र केमुखिया मोहम्मद नहावांदिअन ने बुधवार को कहा है कि ईरान इसके खिलाफ हेग की अंतर्राष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।
यूपोपीय संघ और अमेरिका ने ईरान पर अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने का दबाव बनाने के उद्देश्य से उसके तेल निर्यात पर कई पाबंदिया लगा दी हैं। यूरोपीय संघ की पाबंदियां बीते रविवार से लागू हो चुकी हैं। एक ईरानी नेता ने बुधवार को कहा था कि इन प्रतिबंधों के विरोध में ईरान फारस की खाड़ी में स्थित स्ट्रेट ऑफ होर्मुज मार्ग को बंद कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 12:37