Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 11:04
मास्को: रूस ने ईरान के खिलाफ बल प्रयोग की धमकी पर चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी कदम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत की प्रक्रिया बाधित हो सकती है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लोवरोव ने बुधवार को कहा, "हम एक बार फिर सुन रहे हैं कि ईरान के परामणु कार्यक्रम पर केवल एक ही विकल्प बचेगा- बल प्रयोग। हमें उम्मीद है कि ऐसा कभी नहीं होगा।"
उन्होंने कहा, "यह सभी असाधारण मुद्दों के समाधान के प्रयास को कमतर करना होगा।" उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर गतिरोध दूर किया जा सकेगा।
रूस में ईरान के दूत सैय्यद महमूद-रेजा सज्जादी ने पिछले सोमवार को इसकी पुष्टि की थी कि उनका देश परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर दुनिया के छह महत्वपूर्ण देशों से बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पश्चिमी देशों को ईरान के बारे में पूर्वाग्रह छोड़ना होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 11:04