Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 23:31
तेहरान : ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्डस ने आज दावा किया कि उसने खाड़ी के समुद्री इलाके में खुफिया जानकारी एकत्र कर रहे अमेरिका के एक ड्रोन विमान पर कब्जा कर लिया लेकिन अमेरिकी नौसेना का कहना है कि उस क्षेत्र में मौजूद उसके सभी स्वचालित ड्रोन बिल्कुल सुरक्षित हैं ।
दोनों के इस विवादित बयान के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि ड्रोन को बहुत पहले समुद्री इलाके से उठाया गया हो और खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका की सर्विलांस से बढ़ते तनाव पर अत्यधिक प्रभाव डालने के लिए इसे अभी सबके सामने लाया गया हो।
ईरान के बयान के मुताबिक उसने स्कैनईगल ड्रोन को कब्जा किया है । खाड़ी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात जैसे कुछ देशों के बेड़े में भी स्कैनईगल ड्रोन हैं ।
बहरीन में अमेरिकी नौसेना की पांचवी कमान के प्रवक्ता कमांडर जेसन सलाता का कहना है कि नौसेना द्वारा प्रयुक्त स्कैनईगन ड्रोन वषरें पहले समुद्री में लुप्त हो गया था लेकिन हाल में ऐसी किसी घटना की जानकरी नहीं है ।
उल्लेखनीय है कि ईरान के सरकारी प्रसारक आईआरआईबी ने नौसेना के एक बयान का हवाला देते हुए कहा है, ‘‘स्वचालित अमेरिकी ड्रोन फारस की खाड़ी के समुद्री इलाके में गश्त लगा रहा था । वह खुफिया जानकारी एकत्र कर रहा था । ईरान की सीमा में प्रवेश करते ही उसपर कब्जा कर लिया गया ।
ईरानी प्रसारक के बयान में इस बारे में कोई जिक्र नहीं है कि विमान को कब, कहां, कैसे और किस अवस्था में पकड़ा गया । बयान में कहा गया है कि ड्रोन पिछले कई दिनों से अभियान पर था ।
पिछले महीने पेंटागन ने कहा था कि खाड़ी क्षेत्र में एक ड्रोन ईरान के हमले की जद में आ गया था लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है । पिछले वर्ष ईरान सीआईए के एक स्वचालित ड्रोन विमान को मार गिराने में सफल रहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 23:31