Last Updated: Friday, December 9, 2011, 11:03
वाशिंगटन : एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि पिछले दिनों लापता हुए एक अत्याधुनिक ड्रोन विमान का वीडियो सामने आया है और इससे पता चलता है कि विमान का एक बड़ा हिस्सा ईरान के नियंत्रण में है।
अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दो मिनट के इस वीडियो में सामने आया है कि अमेरिकी ड्रोन विमान ‘आरक्यू-170 सेंटिनेल’ के एक बड़े हिस्से की ईरानी अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। यह अमेरिका का सबसे आधुनिक ड्रोन विमान कहा जाता है। विमान ईरान के ऊपर उड़ान भर रहा था ताकि उसके कथित परमाणु ठिकानों और मिसाइल केंद्रों के बारे में जानकारी हासिल कर सके।
ईरानी अधिकारियों का दावा है कि उसने एक इलेक्ट्रानिक हमले में इस अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया है, हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने उसके इस दावे को खारिज कर दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 16:33