Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 10:01

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस का कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उसकी नजर है और वह ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने की क्षमता रखता है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमारी नजर है और यदि ईरान परमाणु हथियार विकसित करता है तो हमें पता लग जायेगा। उन्होंने कहा, ऐसा अभी नहीं हुआ है लेकिन इसकी संभावना एक समय खत्म हो जायेगी। कार्ने के अनुसार, ईरान को अपने दायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिये और अपने परमाणु आकांक्षा को भूल जाना चाहिये।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिये प्रतिबद्ध हैं। कार्ने ने कहा, हम इस्राइल के साथ सतत संपर्क में हैं। जब ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की बात आती है तो इस्राइल और अमेरिका की प्रतिबद्धता के बीच कोई भेद नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 10:01