Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 07:19
वाशिंगटन : ईरान के परमाणु कार्यक्रम और हाल के दिनों में इस्राइली राजनयिकों को निशाना बनाए जाने के कारण पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में अमेरिका ने तेहरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने होरमुज जलडमरूमध्य को बंद किया अथवा परमाणु हथियार विकसित करने के लिए आगे बढ़ा तो कार्रवाई के सभी विकल्प खुले हुए हैं।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा, ‘हमने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित नहीं करेगा। हम उस ईरान को बर्दाश्त नहीं कर सकते जिसके पास परमाणु हथियार हो। हमने यह भी स्पष्ट किया है कि ईरान की ओर से होरमुज जलडमरूमध्य को बंद किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम ईरान को इसे बंद नहीं करने देंगे।’
पेनेटा ने कहा, ‘अगर ईरान कुछ तय सीमाओं को लांघता है तो हमारे सामने सभी विकल्प खुले हुए हैं। परंतु इस्राइली प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वह पहला नहीं, आखिरी विकल्प होना चाहिए।’
पेनेटा ने कहा कि ईरान के लिए बुनियादी संदेश यही है कि उसे अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप एक देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको इसके साथ जुड़ना होगा। अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक चलिए।’
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘दबाव जारी रखना होगा और इस्राइल इसी दबाव को बनाने में शामिल है। मुझे उम्मीद है कि दबाए बनाए रखने में इस्राइल अंतरराष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बना रहेगा। ईरान को अलग-थलग करने और उस पर दबाव बनाए रखने का यही एक सबसे प्रभावी तरीका है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 18:50