Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 23:46

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उनका देश वह सबकुछ करेगा जो उसे करना चाहिए। आगामी छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने अंतिम बड़े अंतरराष्ट्रीय संबोधन में ओबामा ने कहा कि ईरान फिर से यह साबित करने में नाकाम रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, अमेरिका कूटनीति के जरिए इस मुद्दे को सुलझाना चाहता है और हमारा मानना है कि अब भी इसके लिए समय है। परंतु यह समय असीमित नहीं है।’’ ईरान को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थक करार देते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘ईरानी सरकार ने दमिश्क में एक तानाशाह को सहारा दे रखा है और बाहर आतंकवादी संगठनों को सहयोग देती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 23:46