ईरान को चुकानी होगी कीमत: अमेरिका - Zee News हिंदी

ईरान को चुकानी होगी कीमत: अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने एक अंतरराष्ट्रीय अंतर बैंकिंग वित्तीय संचार संस्थान द्वारा ईरानी बैंकों के लिए सेवा समाप्ति का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि ईरान को अपने व्यवहार की कीमत चुकानी होगी।

 

‘सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन’ (स्विफ्ट) ने ईरानी बैंकों के लिए अपनी सेवाएं खत्म करने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह प्रतिबंधों को कड़ा करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। यह ईरान को अलग-थलग करने और ईरानी नेतृत्व को यह स्पष्ट कर देने की प्रकिया का हिस्सा है कि अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के पालन से इनकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपने परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण होने का पर्याप्त आश्वासन देने से इनकार करने की ईरान को कीमत चुकानी होगी।’

 

इससे पूर्व अमेरिकी वित्त विभाग ने यह निर्देश दिए जाने के लिए यूरोपीय संघ की तारीफ की कि यूरोपीय संघ के किसी संस्थान या हस्ती द्वारा प्रतिबंधित ईरानी संस्थानों और हस्तियों को कोई सेवा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। इस पर तुरंत अमल करते हुए स्विफ्ट ने कार्रवाई की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 09:43

comments powered by Disqus