Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 08:40
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने आज कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा तथा वह अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपलब्ध अपनी सभी शक्तियों का इस्तेमाल करेगा।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिप जे कार्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति का स्पष्ट रुख है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, हम यह रुख इस्राइल और उसके नेतृत्व के साथ साझा करते हैं तथा इसे कई बार स्पष्ट किया गया है।
राष्ट्रपति ने इस नीति को अपने अंतरराष्ट्रीय सहायोगियों के साथ आगे बढ़ाने के साथ ही ईरान पर दबाव डाला है कि वह अपने अंतररष्ट्रीय दायित्वों का पालन करे और परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षा को छोड़ दे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:40