'ईरान को रोकने के लिए सभी विकल्प खुले' - Zee News हिंदी

'ईरान को रोकने के लिए सभी विकल्प खुले'



यरूशलम : इजरायल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने चेतावनी दी है कि ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी विकल्प खुले हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘परमाणु संपन्न ईरान न सिर्फ इस्राइल बल्कि पूरे विश्व के लिये सामरिक खतरा है। ईरान ‘आचरण संबंधी भ्रष्टाचार’  का केंद्र बन चुका है और वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।’ पेरेज ने जोर दे कर कहा कि इस्राइल को किसी भी खतरे से खुद का बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा करने में सक्षम भी है।

 

उन्होंने अमेरिकी यहूदी संगठनों के अध्यक्षों की एक बैठक में कहा ‘जब हम कहते हैं कि सभी विकल्प खुले हैं तो यह बात मायने रखती है।’ पेरेज ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से बात की और उन्हें पता चला कि सभी देश अयातुल्ला के नेतृत्व और परमाणु बम के ‘गठजोड़ से उत्पन्न होने वाले बड़े खतरे’ से अवगत हैं।

 

इजरायली नेता ने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा ईरान पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबंध को भी सराहा। उनका यह बयान एक इस्राइली अखबार ‘हारेत्ज’ की इस खबर के बाद आया है कि समझा जाता है कि पेरेज़ अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा को अगले माह यह बताने वाले हैं कि वह नहीं मानते कि निकट भविष्य में यहूदी देश को ईरान पर हमला करना चाहिए।

 

इस खबर से इजरायल का शीर्ष नेतृत्व चकित हो गया और इस मौके पर पेरेज़ ने अपना रुख साफ कर दिया कि वह दूसरों से अलग राय नहीं रखते।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 15:42

comments powered by Disqus