ईरान को स्पष्ट सीमा रेखा बताई जाए : नेतान्याहू

ईरान को स्पष्ट सीमा रेखा बताई जाए : नेतान्याहू

ईरान को स्पष्ट सीमा रेखा बताई जाए : नेतान्याहू यरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने ईरान के खिलाफ ‘स्पष्ट सीमा रेखा’ निर्धारित नहीं करने के लिए रविवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से प्रतिबद्धता नहीं होने के कारण तेहरान परमाणु कार्यक्रम पर आगे बढ़ रहा है।

साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में नेतान्याहू ने कहा, मेरा मानना है कि सच्चाई जरूर बताई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान के खिलाफ स्पष्ट सीमा रेखा निर्धारित नहीं कर रहा है और परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर ईरान गौर नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान को जब तक स्पष्ट सीमा रेखा और प्रतिबद्धता नहीं बताई जाती तब तक वे परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोकेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ईरान परमाणु हथियार नहीं प्राप्त कर सकता। इजरायली नेता ने पिछले हफ्ते तेहरान में आयोजित गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों की भी आलोचना की।

उनहोंने कहा कि हाल में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में भी विरोध नहीं हुआ जिसमें ‘उस बात की पुष्टि हुई जिसे मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से ईरान की आर्थिक स्थिति कठिन हुई है लेकिन इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर कोई असर नहीं हुआ है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:41

comments powered by Disqus