ईरान ने कहा, ‘गायब’ हो जाएगा इजरायल

ईरान ने कहा, ‘गायब’ हो जाएगा इजरायल


तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने कहा कि इजरायल का अस्तित्व पश्चिम एशिया में कृत्रिम है और वह गायब हो जाएगा। खामेनी ने यह बात यहूदी राष्ट्र के खिलाफ कल होने वाली रैली से पहले फलस्तीनियों का समर्थन करते हुए कही।

वार्षिक कुद्स दिवस मार्च इस्लामी गणतंत्र की स्थापना के बाद 1979 से शुरू हुआ है। प्रदर्शनकारी कुद्स शब्द का इस्तेमाल यरूशलम शहर के लिए करते हैं। खामेनी ने कल अपने भाषण में ये बातें कहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 00:30

comments powered by Disqus