Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 11:05
तेहरान : ईरान ने उसके परमाणु कार्यक्रम पर ब्रिटेन के रक्षा मंत्री द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणियों और पश्चिमी देशों द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को जायज ठहराए जाने को खारिज किया है।
ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अहमद वहिदी ने मंगलवार को ब्रिटिश रक्षा सचिव फिलिप हेमंड की उन टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिनमें उन्होंने कहा था कि ईरान पर उसकी परमाणु सक्रियताओं को रोकने के लिए दबाव बनाने के लिए उस पर पश्चिमी प्रतिबंध आवश्यक थे।
उन्होंने कहा था कि ईरान की बम बनाने की योजना को समाप्त किया जा सकता है। हेमंड ने रविवार को एक ब्रिटिश दैनिक से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा था कि हम निश्चित रूप से प्रतिबंध बढ़ाकर उनके दर्द को बढ़ा सकते हैं। वहिदी ने सवाल किया कि ब्रिटिश सरकार का 200 से ज्यादा रणनीतिक परमाणु मुखास्त्र रखने और परमाणु हथियारों के परीक्षण के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर होने के बाद भी 32 लाख क्यूबिक मीटर परमाणु अपशिष्ट पैदा करना गलत है या ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियां गलत हैं।
पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान अपने शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार बना रहा है। वहीं ईरान ने इससे इनकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 11:05