Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 11:52
तेहरान : ईरान ने मंगलवार को अमेरिकी शहर डालास से मेलेशिया व वियतनाम में स्विचों के जरिए ईरानी संस्कृति मंत्रालय के एक संस्थान में साइबर हमले की कोशिश नाकाम कर दी। सिन्हुआ के हवाले से यह जानकारी दी गई। फारस समाचार एजेंसी के मुताबिक साइबर हमले में इस संस्थान को निशाना बनाया जाना था लेकिन विशेषज्ञों ने ऐसा होने से रोक दिया।
ईरान ने कहा कि बीते कुछ सालों के दौरान उसके परमाणु कार्यक्रम में व्यवधान पहुंचाने के दृष्टि से उस पर कई साइबर हमले किए गए हैं। ईरान ने इन हमलों के पीछे अमेरिका व इजरायल का हाथ होने की बात कही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 11:52