Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 16:05
वॉशिंगटन : कठोर रुख अपनाते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि परमाणु ताकत से युक्त ईरान अस्वीकार्य होगा और उन्होंने अपने देश के पहले से एहतियातन कार्रवाई करने पर जोर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइली प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
व्हाइट हाउस में ओबामा और नेतन्याहू की मुलाकात में ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मध्य पूर्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात से पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस्राइल ईरान के परमाणु स्थलों पर पहले से कार्रवाई कर सकता है।
परमाणु ताकत से युक्त ईरान के अस्वीकार्य होने की इस्राइल की बात का समर्थन करते हुए ओबामा ने कहा, ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ पहले से एहतियातन कार्रवाई करने में उन्हें कोई संकोच नहीं होगा।
उन्होंने कहा, किसी भी खतरे के खिलाफ खुद की रक्षा करने की क्षमता आवश्यक है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की अमेरिका की नीति दोहराई।
व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने ईरानी प्रशासन पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने, उस पर दबाव बनाने के साथ साथ कूटनीति की रणनीति अपनाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई। बयान में कहा गया है राष्ट्रपति ने दोहराया कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सभी विकल्पों पर विचार जारी है।
दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में शांति और सीरिया में त्रासदपूर्ण हालात सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। इससे पहले, दिन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उन्होंने सभी विकल्प सुरक्षित रखे हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही वह यह भी मानते हैं कि अभी भी कूटनीतिक विकल्पों के लिए समय है।
ओबामा ने कहा कि वह और नेतन्याहू इस मुद्दे के कूटनीतिक तरीके से समाधान को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि कोई भी सैन्य कार्रवाई का मतलब क्या होगा। मैं अमेरिकी जनता और इस्राइली जनता को आश्वासन देना चाहता हूं कि हम लगातार, गहन बातचीत कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 21:35