'ईरान पर खुद फैसला करेगा इजरायल' - Zee News हिंदी

'ईरान पर खुद फैसला करेगा इजरायल'

यरूशलम : इजरायल के सेना प्रमुख ने कहा है कि ईरान की ओर से किए जाने वाले किसी भी हमले की स्थिति में इस्राइल खुद ही फैसला करेगा।

 

लेफ्टिनेंट जनरल बेनी गैंत्ज ने सरकारी चैनल वन टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘अपनी सुरक्षा की गारंटी इजरायल खुद लेता है। एक सेना के तौर पर देश की सुरक्षा हमारा दायित्व है। इस्राइल को अपनी रक्षा खुद करनी चाहिए।’ यह साक्षात्कार शनिवार को प्रसारित किया गया।

 

उन्होंने कहा ‘हमें ईरान में हुई प्रगति और उसकी परमाणु परियोजना को ध्यान में रखना चाहिए। लेकिन व्यापक तरीके से यह देखना चाहिए कि दुनिया क्या कर रही है, ईरान का फैसला क्या है, हम क्या करेंगे और क्या नहीं करेंगे।’ हाल के दिनों में यह अटकलें लगायी गईं कि इस्राइल, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने वाला है। हालांकि इस्राइल ने इन खबरों का खंडन किया है।

 

ईरानी युद्धपोतों के स्वेज नहर से होते हुए पिछले दिनों भूमध्य सागर में प्रवेश करने के बाद तेहरान और यरूशलम के बीच तनाव बढ़ गया और इजरायल ने कहा कि वह ईरान के इस कदम की गहराई से निगरानी करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 09:02

comments powered by Disqus