ईरान पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों की तैयारी

ईरान पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों की तैयारी

वाशिंगटन : अमेरिका सांसदों ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हसन रूहानी को कड़ा संदेश देते हुए तेहरान के तेल क्षेत्र और दूसरे उद्योगों को लक्ष्य बनाकर नए सिरे से कड़े प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दे दी है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कल इस संबंध में एक विधेयक को 20 के मुकाबले 400 मतों से पारित किया गया। नए प्रतिबंध का असर ईरान के तेल क्षेत्र तथा आटोमोबाइल एवं खनन क्षेत्रों पर मुख्य रूप से पड़ेगा। इस कदम का मकसद पहले से ही संकट से घिरे ईरान के तेल उद्योग की घेराबंदी मजबूत करना है। तेल उद्योग को ईरान की अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा माना जाता है।

अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों का कहना रहा है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, लेकिन तेहरान इस आरोप को खारिज करते हुए कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 1, 2013, 17:27

comments powered by Disqus