Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 10:18

वाशिंगटन : अमेरिका के 76 सीनेटरों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से आज कहा कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को तब तक और कड़ा कर दिया जाए जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रम की गति धीमी नहीं करता।
सीनेटरों ने पत्र में लिखा है, अब तक हमें ईरान की परमाणु गतिविधियों में कोई खास कमी दिखाई नहीं दी है, ऐसे में हमारा मानना है कि हमारे देश को प्रतिबंध और कड़े करने चाहिए तथा ईरान के साथ अपने विवाद के राजनयिक समाधान की संभावना तलाशने के साथ ही सैन्य इस्तेमाल के अपने विकल्प की विश्वसनीयता को सुदृढ़ करना चाहिए।’ व्हाइट हाउस का कहना है कि ईरान के नए राष्ट्रपति के पास उनके देश के परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की गंभीर चिंता के शीघ्र समाधान का अवसर है।
सीनेटरों ने अपने पत्र में कहा है कि ईरान को तुरंत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का अनुपालन करना चाहिए जिनमें उससे संवर्धन कार्यकम रोकने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि ईरान को हर हाल में सेंट्रीफ्यूजों की स्थापना रोकनी चाहिए, 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम हटाने पर सहमत होना चाहिए तथा अराक में बनाए जा रहे भारी जल रिएक्टर पर काम बंद देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 10:18