Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 18:27
वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान के खिलाफ नई सख्त पाबंदियों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख देशों और तेहरान के बीच बगदाद में होने वाली वार्ता से दो दिन पहले कल सीनेट ने नई पाबंदियों को लेकर एक विधेयक ध्वनि मत से पारित किया। नए प्रतिबंधों के दायरे में ईरान के तेल एवं बैंकिंग तथा के कुछ दूसरे क्षेत्र होंगे।
इस संबंध में पारित विधेयक में कहा गया है कि राष्ट्रपति ओबामा ईरान के साथ तेल एवं यूरेनियम के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम की दिशा में काम करने वाले किसी भी देश अथवा कंपनी पर पाबंदी लगाने को स्वतंत्र होंगे।
सीनेटर टिम जॉनसन ने कहा कि आज सीनेट ने यही दिखाया है कि हम अब भी महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर एकसाथ काम कर सकते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 23:57