ईरान पर वैश्विक दबाव नाकाफी है: इजराइल

ईरान पर वैश्विक दबाव नाकाफी है: इजराइल

बर्लिन : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान की परमाणु महात्वाकांक्षाओं से रोकने के लिए उस पर बनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय दबाव नाकाफी है। उनका यह बयान जर्मनी के एक अखबार में प्रकाशित हुआ है।

नेतन्याहू ने ‘बिल्ड डेली’ को दिए साक्षात्कार में कहा है कि पाबंदी से ईरान और उसकी अर्थव्यवस्था प्रभावित तो हुयी है, लेकिन इससे उसके परमाणु कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगा है।

उन्होंने अखबार से कहा है, ऐसा इसलिए कि पाबंदी बिल्कुल अपर्याप्त है। आपने इस तरह का दबाव किस वजह से बनाया है। व्यावहारिक तौर पर किसी भी चीज के लिए नहीं। उन्होंने कहा, पी 5 प्लस वन (अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस के अलावा जर्मनी) किसी भी करार को लेकर काफी इच्छुक है, ऐसे में उन्होंने शर्तों में ढील दी है।

नेतन्याहू ने तीन तरह की मांग को ईरान द्वारा स्पष्ट तौर पर पूरा करने की जरूरत बताते हुए कहा, सबसे पहले उच्च व निम्न सभी तरह का संवर्धन रूके। दूसरा इससे संबंधित सभी सामग्रियों को हटाया जाए। अंतिम क्वाम में भूमिगत परमाणु बंकर को नष्ट किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 20:10

comments powered by Disqus