ईरान पर हमला भयंकर भूल होगी: रूस - Zee News हिंदी

ईरान पर हमला भयंकर भूल होगी: रूस



मास्को : रूस ने सोमवार को आगाह किया कि ईरान के खिलाफ कोई भी संभावित हमला भयंकर भूल होगी।
रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने कहा, यह एक गंभीर भूल होगी जिसके अभूतपूर्व परिणाम होंगे।

 

उन्होंने इस्राइली राष्ट्रपति शिमॉन पेरेज की इस धमकी के बाद यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया है कि ईरान पर हमला होने के आसार बढ़ रहे हैं।

 

लावरोव ने कहा, सैन्य हस्तक्षेप से जानें जायेंगी और मानवीय तकलीफ बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ईरान की परमाणु समस्या का सैन्य समाधान नहीं है जैसा कि आधुनिक दुनिया में उसकी जैसी और कोई समस्या नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 22:59

comments powered by Disqus