ईरान पर हमले के अनपेक्षित परिणाम होंगे - Zee News हिंदी

ईरान पर हमले के अनपेक्षित परिणाम होंगे



वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की एक रिपोर्ट के मद्देनजर ईरान पर संभावित हमले को लेकर चल रही चर्चा के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने आगाह किया है कि ऐसी किसी भी कार्रवाई के अनपेक्षित परिणाम होंगे।

 

पेनेटा ने माना कि सैन्य कार्रवाई से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सिर्फ तीन वर्षों तक के लिए ही पटरी से उतरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईरान पर सैन्य कार्रवाई से क्षेत्र पर गंभीर असर होगा और क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सुरक्षा बलों पर इसका असर हो सकता है।

 

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि हमले के संदर्भ में आपको इसके अनपेक्षित परिणामों को लेकर भी सावधान रहना होगा। अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के प्रमुख रह चुके पेनेटा ने कहा कि आईएईए की रिपोर्ट पर खुफिया आकलन किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने का प्रयास कर रहा है।

 

यह पूछे जाने पर कि प्रतिबंधों के कारगर नहीं साबित होने पर अमेरिका का क्या रुख होगा, पेनेटा ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हम उस हद तक प्रतिक्रिया नहीं करेंगे और ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ आने का फैसला करेगा।’ पेनेटा के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि ईरान के संदर्भ में सैन्य कार्रवाई आखिरी विकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कड़े आर्थिक प्रतिबंधों और कूटनीतिक दबावों के जरिए ईरान के व्यवहार में बदलाव हो। हम इस संबंध में अपने साझेदारों के साथ बात कर रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 15:04

comments powered by Disqus