Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 20:49

वाशिंगटन : विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि ईरान भारत की तेल जरूरतों को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और अमेरिका यह बात अच्छी तरह समझता है।
विदेश मंत्री के ऐसा कहने से दो दिन पहले ही उनकी अमेरिकी समकक्ष ने भारत को ईरानी प्रतिबंध कानून से छूट दिए जाने की बात कही थी।
कृष्णा ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, अमेरिका भारत की स्थिति को अच्छी तरह समझता है कि हम अपने उर्जा सहयोग के लिए वहां देख रहे हैं जहां से भी हमें कच्चे तेल की आपूर्ति होती है। ईरान भारत की तेल जरूरतें पूरी करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
उन्होंने कहा, हालांकि अंतरराष्ट्रीय हालात के चलते यह कम हुआ है और हम हमारी उर्जा जरूरतों को पूरी करने के लिए सऊदी अरब जैसे अन्य देशों की ओर देख रहे हैं।
विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत अपनी घरेलू उर्जा जरूरत पर विचार करते हुए फैसला करता है। इससे पहले विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में कृष्णा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि ईरान की परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के बारे में चिंता को लेकर दोनों नेताओं ने कुछ मुद्दों पर काम किया जिन्हें वह साझा समझते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 20:49