Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 17:23
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि कच्चे तेल को लेकर भारत की ईरान पर निर्भरता कम करने के लिए वह नई दिल्ली के साथ ज्यादा बातचीत करेगा।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, ‘इस मामले में अभी और प्रगति होनी है। कालरेस बातचीत कर रहे हैं तथा इसके पूरा होने पर आगे और बातचीत की जाएगी।’ विक्टोरिया से ऊर्जा मामले के अमेरिकी दूत कालरेस पाकुआल की दिल्ली में भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के बारे में पूछा गया था।
प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने भारत प्रवास के दौरान कहा था, ‘हम प्रगति कर रहे हैं।’ विक्टोरिया से यह भी पूछा गया था कि ईरान से तेल आयात में कमी किए जाने के भारत के कदम से अमेरिका प्रभावित है या नहीं। इस पर उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के भारत में दिए इस बयान का हवाला दिया। भारत आयात किए गए कच्चे तेल के 12 फीसदी के लिए ईरान पर निर्भर है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 22:53