ईरान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 3 की मौत

ईरान में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 3 की मौत

तेहरान : ईरान के तटीय शहर बुशेर के निकट 6.1 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

भूकंप का झटका कई खाड़ी देशों कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भी महसूस किया गया है। इससे कुछ स्थानों पर लोगों में अफरा-तफरी देखी गई।

भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप का केंद्र बुशेर से 90 किलोमीटर दक्षिणपूर्व के काकी इलाके में था।

बुशेर में ईरान का परमाणु सयंत्र है। फिलहाल इस संयंत्र को नुकसान पहुंचने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। भूकंप का झटका वैश्विक समयानुसार दिन में 11:52 बजे महसूस किया गया।

इससे पहले यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा था कि भूकंप की तीव्रता 6.3 थी।

ईरानी मीडिया का कहना है कि तलाशी और बचाव दलों को प्रभावित इलाके में रवाना कर दिया गया है। टेलीफोन संपर्क कट गए हैं।

भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि बाद में छह झटके महसूस किए गए और इनमें सबसे शक्तिशाली झटके की तीव्रता 5.3 थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 21:07

comments powered by Disqus