Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 01:00

तेहरान : ईरान में शुक्रवार को नए राष्ट्रपति के चुनाव के तहत मतदान किया गया। सुधारवादियों को इस चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद है क्योंकि रूढ़िवादी बंटे हुए हैं। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों के बाहर सैकड़ों की संख्या में पुरष और महिला मतदाता पंक्तिबद्ध खड़े थे। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा लेकिन मतदाताओं की अधिक संख्या होने पर इसके समय को बढ़ाया जा सकता है।
लाखों ईरानियों ने देश के राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया। देश के दो बार राष्ट्रपति बन चुके अहमदीनेजाद के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए मतदाताओं ने 60000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह में इस्लामिक गणराज्य के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी।
राष्ट्रपति चुनाव में 5.05 करोड़ मतदाता हैं। अहमदीनेजाद के स्थान पर राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी महिला उम्मीदवार को मंजूरी नहीं दी गई। देश के संविधान के तहत अहमदीनेजात तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में खड़े नहीं हो सकते। इसके साथ ही नये राष्ट्रपति का चयन छह उम्मीदवारों में से होगा। मतदाता नगरपालिका पाषर्दों का भी चयन करेंगे।
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खमेनी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान के लिए एकत्रित होने का आह्वान किया था लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद नहीं बताई थी। उन्होंने अपना मत सुबह ही डाल दिया। उन्होंने अपना वोट डालने के बाद कहा कि इंशाअल्लाह, ईरान के लोग नया राजनीतिक अध्याय रचेंगे। मैं लोगों से वोट डालने की सलाह देता हूं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की विश्वसनीयता की आलोचना करने के लिए अमेरिका पर निशाना साधा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 00:21