Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:51
तेहरान : ईरान के तट पर शनिवार को एक यात्री नाव के डूब जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक समाचार एजेंसी 'फार्स' ने रविवार को बताया कि नाव पर चालक दल के सदस्य और 22 यात्री सवार थे। नाव होर्मुज द्वीप से फारस की खाड़ी स्थित बंदर अब्बास शहर जा रही थी और तूफानी मौसम की वजह से वह हादसे का शिकार हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक जहाजरानी अधिकारियों ने खराब मौसम को देखते हुए हल्की नावों को यात्रा पर निकलने से प्रतिबंधित किया लेकिन निर्देश के बावजूद इस नाव ने 18 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।
शिपिंग ब्यूरो और होर्मुजगान बंदरगाह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों को बचा लिया गया है जबकि एक यात्री अभी तक लापता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 00:21