Last Updated: Monday, April 16, 2012, 11:03
तेहरान : ईरान ने सोमवार को कहा कि वह संवर्धित यूरेनियम के अपने अधिकार को नहीं त्यागेगा लेकिन संकेत दिया कि वह किस स्तर तक परिष्कृत हो इसके लिये वह बातचीत को तैयार है।
विदेश मंत्री अली अकबर ने ईरान के उपग्रह चैनल जाम.ए जाम को बताया, वे (विश्व शक्तियां) इस नतीजे पर पहुंची हैं कि वे ईरान की क्षमता से आंख नहीं मूद सकते और ईरान अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा।
अगले दौर की बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, संवर्धन का एक व्यापक दायरा है प्राकृतिक यूरेनियम से लेकर 100 फीसदी परिष्करण तक ..इस मुद्दे पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। यह बगदाद बैठक पर निर्भर करेगा। मैं विस्तार में नहीं जाना चाहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 16:37