ईरान: विस्फोट में परमाणु वैज्ञानिक की मौत - Zee News हिंदी

ईरान: विस्फोट में परमाणु वैज्ञानिक की मौत

 

तेहरान : ईरान की राजधानी तेहरान विश्वविद्यालय के बाहर बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार ने एक कार में चुंबक की मदद से एक बम लगा दिया, जिसमें हुए विस्फोट से एक परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए।
ईरान की समाचार एजेंसियों के अनुसार, मारे गए व्यक्ति की पहचान परमाणु वैज्ञानिक मुस्तफा अहमदी रोशन के तौर पर हुई है। जिस विश्वविद्यालय से मुस्तफा अहमदी रोशन ने स्नातक किया था उसकी वेबसाइट में कहा गया है कि वह नतांज यूरेनियम संवर्धन केंद्र में गैसों को अलग करने की परियोजना पर काम कर रहे थे।

 

विस्फोट के दौरान वह दो व्यक्तियों के साथ कार में थे। तेहरान प्रांत के उप गवर्नर सफर अली ब्रातलू के हवाले से आईएलएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि एक विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक और प्राध्यापक मुस्तफा अहमदी रोशन की विस्फोट से मौत हो गई जबकि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। ब्रातलू ने बताया कि आज सुबह एक मोटरसाइकिल सवार ने कार में बम लगा दिया था जिसमें विस्फोट हो गया।

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 17:23

comments powered by Disqus