Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 15:13
यरूशलम : इजराइल के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का दावा है कि नई दिल्ली में 13 फरवरी को इजराइली राजनयिक की पत्नी को निशाना बनाकर किए गए हमले में ईरान की संलिप्तता को लेकर भारत के पास पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन तेहरान के साथ सार्वजनिक टकराव टालने के मकसद से वह इस साक्ष्य को सामने नहीं ला रहा है।
इस सुरक्षा अधिकारी ने यहां के समाचार पत्र ‘हारेत्ज’ से कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां इस मामले को हल करने के करीब पहुंच चुकी हैं, लेकिन वे इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कह रही हैं।
अखबार का दावा है कि यह इजराइली अधिकारी हमले की जांच से नजदीक से जुड़ा है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जांच के बारे में सूचनाएं गोपनीय नहीं रखी हैं और वे इस्राइल एवं अमेरिका के साथ संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने उस मोटरसाइकिल का पता लगा लिया है, जिसका इस्तेमाल हमले में किया गया था। मोटरसाइकिल को खरीदने वाले की शिनाख्त भी कर ली गई है। इस इजराइली अधिकारी ने कहा कि भारत के जांच अधिकारियों को यह मालूम है कि हमलावर भारत में कब और कैसे पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 20:43