ईरान से तेल कटौती में भारत को मदद देगा यूएस - Zee News हिंदी

ईरान से तेल कटौती में भारत को मदद देगा यूएस

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ईरानी तेल पर निर्भरता घटाने में भारत की मदद के लिए उनका देश ऊर्जा विशेषज्ञों का एक दल भेज रहा है। क्लिंटन ने नई दिल्ली में कहा, हम किसी भी तरीके से उनकी मदद करने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं, ताकि हम उन्हें तकनीकी सहायता मुहैया करा सकें, और अगले सप्ताह हमारे ऊर्जा समन्वयक, राजदूत कार्लोस पास्कल विशेषज्ञों के एक दल के साथ भारत में होंगे।

 

क्लिंटन ने कहा, चूंकि हम जानते हैं कि भारत के लिए यह कठिन है, जिस तरह से यह कुछ यूरोपीय देशों के लिए कठिन रहा है, जो कि ईरानी तेल पर अत्यधिक निर्भर रहे हैं। जापान के मामले में अमेरिका ने उनके साथ काम किया और एक सस्ते दर पर आपूर्ति के वैकल्पिक स्रोतों के बारे में सुझाव दिए।

 

क्लिंटन ने कहा, यह देखा गया है कि भारत ने ईरानी तेल पर अपनी निर्भरता घटई है और उनकी रिफाइनरियों ने ईरानी तेल खरीदने के आर्डर देने बंद कर दिए हैं। इसलिए हम भारत के कदमों की प्रशंसा करते हैं, और हम उनके साथ लगातार परामर्श जारी रखेंगे।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका अपने मित्रों को किसी कठिनाई में नहीं डालना चाहता, क्लिंटन ने कहा, हम अपने उन मित्रों, राष्ट्रों पर जरूरी प्रतिबंधों का दबाव बनाए रखना चाहते हैं, जिनके साथ व्यापक क्षेत्रों में हमारा समझौता है।

 

क्लिंटन ने कहा, ईरान को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनने से रोकने के हमारे लक्ष्य में भारत साझेदार है। इसलिए इस उच्चस्तरीय कूटनीति में सबकुछ नपा-तुला है।

 

नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) के साथ एक अन्य बातचीत में क्लिंटन ने कहा कि ईरान को बातचीत की मेज पर आने का संदेश पहुंचाने में भी भारत की एक भूमिका है।

 

क्लिंटन ने कहा, निश्चिततौर पर। और हम जानते हैं कि उनकी एक भूमिका है। मेरा मतलब, हमने उनसे कहा है। वे ईरान के आचरण के बारे में अपनी चिंता से काफी समय से अवगत करा रहे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 13:46

comments powered by Disqus