Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 09:57
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के ईरान के साथ कूटनीतिक समझौते का विकल्प खुले रहने के संकेत के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का कहना है कि उनका देश हरमुज जलडमरू मध्य बंद करने जैसे किसी भी मामले को लेकर ईरान से टकराव की स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पेनेटा ने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी भी आकस्मिक मुकाबले के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।’ अमेरिकी रक्षा मंत्री नए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों की स्थिति में हरमुज जलडमरू मध्य का रास्ता बंद करने की ईरान की धमकियों से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति से निपटने के लिए हम अभी किसी प्रकार के खास कदम नहीं उठा रहे हैं, क्यों? क्योंकि वास्तव में हम उस स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ पेनेटा का यह बयान ईरान की धमकी के मद्देनजर वाशिंगटन की खाड़ी के मुहाने पर अपनी नौसेना को बढ़ाने की खबरों के बीच आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने पश्चिम एशिया में एक दूसरा जहाजी बेड़ा यूएसएस कार्ल वेंसन और यूएसएस अब्राहम लिंकन भेजा है। नजदीकी संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर और अन्य खाड़ी देशों में भी अमेरिकी बल तैनात है। पेनेटा ने कहा कि ईरान के संबंध में अमेरिका की नीति हमेशा स्पष्ट रही है चाहे वह परमाणु हथियार को लेकर हो या हरमुज जलडमरू मध्य का मामला हो।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 15:27