ईरान से वार्ता में कोई प्रगति नहीं : आईएईए

ईरान से वार्ता में कोई प्रगति नहीं : आईएईए

ईरान से वार्ता में कोई प्रगति नहीं : आईएईएविएना: अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के बारे में वार्ता में कोई प्रगति नहीं हो सकी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार आईएईए के उपमहानिदेशक हर्मन नैकार्ट्स ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के दूत अली-असगर सुल्तानेही के साथ बातचीत बहुत निराशाजनक रही और उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका।

उन्होंने बताया कि इस बारे में आगे की चर्चा के लिए कोई अन्य तारीख भी निर्धारित नहीं की गई है। आईएईए ईरान पर इस बात का दबाव बना रही है कि वह उसके निरीक्षकों को पार्चीन सैन्य स्थल का दौरा करने दे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईएईए को ईरान द्वारा ऐसे परीक्षणों की जानकारी मिली है, जिनका इस्तेमाल परमाणु हथियार में हो सकता है।

दूसरी ओर ईरान के दूत ने कहा है कि उनका देश तमाम अस्पष्टताओं को दूर करने और शांतिपूर्ण गतिविधियां चलाने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि माहौल को शांत करने के लिए हमें समय और संयम की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 11:52

comments powered by Disqus