Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 11:29
वाशिंगटन : ईरान पर नकेल कसते हुए अमेरिका ने ईरान के पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी अनेक कंपनियों पर पाबंदियां लगा दीं। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा, ‘‘ये कार्रवाई ईरान के अवैध परमाणु कार्यक्रम के लिए राजस्व के दूसरे सबसे बड़े स्रोत के तौर पर ईरानी पेट्रोकेमिकल क्षेत्र से धन की कटौती करने के अमेरिका के संकल्प को दर्शाती है।’’ उन्होंने कहा कि जानते हुए भी ईरान से पेट्रोकेमिकल उत्पाद खरीदने के लिए लेनदेन में शामिल होने के मामले में जैम पेट्रोकेमिकल कंपनी और निकसिमा फूड एंड बेवरेज जेएलटी पर प्रतिबंध लगाये गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 11:29