ईरानी मालवाहक पोत मामलाः भारतीय राजदूत तलब

ईरानी मालवाहक पोत मामलाः भारतीय राजदूत तलब

तेहरान : ईरान ने गुजरात के एक बंदरगाह पर ईरानी मालवाहक पोत को कब्जे में लिए जाने को लेकर विरोध जताने के लिए भारतीय राजदूत दिनकर श्रीवास्तव को तलब किया। ईरान के एशिया और ओशनिया मामलों के विदेश उप मंत्री सैयद अब्बास अराकची ने कल श्रीवास्तव के साथ मुलाकात के दौरान मालवाहक पोत ‘दियानत’ को मुंद्रा बंदरगाह पर कब्जे में लिए जाने तथा चालक दल के सदस्यों के साथ ‘बुरा व्यवहार किए जाने’ को लेकर ईरान की ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की।

प्रेस टीवी की वेबसाइट के अनुसार अराकची ने पोत और चालक दल के सदस्यों को तत्काल छोड़ने की मांग की। ईरान ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब एक भारतीय तेल टैंकर को रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प द्वारा कब्जे में लिए जाने को लेकर कल भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरानी राजदूत गुलामरजा अंसारी को तलब किया था। विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अंसारी के समक्ष विरोध जताया था और तेल टैंकर को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 08:52

comments powered by Disqus