ईरानी मिसाइल यूरोप को बना सकती है निशाना - Zee News हिंदी

ईरानी मिसाइल यूरोप को बना सकती है निशाना




यरूशलम :  ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले के पैरोकार एक शीर्ष इजरायली नेता ने बुद्धवार को पश्चिम देशों को चेताया कि तेहरान की मिसाइलों से कोई देश सुरक्षित नहीं है और इन रॉकेटों की पहुंच ज्यादातर यूरोप तक है।
शक्तिशाली संसदीय समिति की अध्यक्षता करने वाले पूर्व रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ स्टाफ शॉल मोफाज ने ईरानी खतरे से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूख में बदलाव की भी मांग की।

 

 

आईएईए ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें परमाणु हथियार बनाने के तेहरान की कोशिशों को रेखांकित किया गया है। मौफाज का वक्तव्य इस रिपोर्ट के बाद आया है।

 

 

आर्मी रेडियो को उन्होंने कहा, ईरान के मिसाइल यूरोप के ज्यादातर राजधानियों को अपनी जद में लेते हैं। अगर कोई यह सोच रहा है कि वह सुरक्षित है तो वह गलती कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 23:00

comments powered by Disqus